देहरादून न्यूज़: Jhanda Ji उत्सव, आज से शुरू होगी गिलाफ की सिलाई
श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में Jhanda Ji उत्सव के लिए देहरादून पहुंची संगतो द्वारा झंडेजी के लिए आज से गिलाफ की सिलाई शुरू हो जाएगी।
देश विदेश में प्रख्यात श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में झंडेजी (Jhanda Ji) के आरोहण का समय धीरे धीरे पास आ रहा है। ऐसे में देहरादून पहुंची तमाम सगंतो में उत्साह और भी दोगुना हो चला है, मानो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा हो। होली के पांचवें दिन यानी चैत्र मास के कृष्ण पंचमी को दरबार साहिब में झंडेजी के आरोहण के साथ ऐतिहासिक झंडा की शुरुवात हो जाएगी। 30 मार्च को झंडे जी का आरोहण किया जाएगा। जहां आज से संगतों द्वारा भव्य आरोहण के लिए दरबार में 86 फीट ऊंचे व 30 इंच मोटाई वाले झंडेजी (Jhanda Ji) के लिए आज से गिलाफ की सिलाई शुरू हो जाएगी।
वहीं अभी भी उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से सगंतो का पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस दौरान दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने संगत को दर्शन दिए। साथ ही उन्होंने श्री झंडे जी मेला (Jhanda Ji fair) आयोजन समिति को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
इस भव्य आयोजन के लिए दरबार साहिब को हर जगह से लाइटों व फूलों से सजाया गया है। इस बार दरबार साहिब परिसर में 42 सीसीटीवी से निगरानी रहेगी। मेले के आयोजन के लिए दरबार परिसर में दुकाने लगनी शुरू हो चुकी हैं। इस बार 17 अप्रैल रामनवमी तक यह मेला चलेगा।
समिति के सह-व्यवस्थापक विजय गुलाटी ने बताया कि समिति की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेला आयोजन स्थल पर 42 सीसीटीवी निगरानी के लिए संचालित किए गए हैं। मेला स्थल पर 25 फायर एक्सटिंग्विशर लगाए गए हैं। 35 सुरक्षा गार्ड व 500 संगत स्वयंसेवक मेला व्यवस्था, अनुशासन व्यवस्था व संचालन कार्यों के लिए सेवादार रहेंगे।