देहरादून में एफआरआई में एमटीएस के पद पर तैनात कर्मचारी दीपक को जब उसकी पत्नी ने ज्यादा शराब पीने से टोका तो उसने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने पत्नी द्वारा आत्महत्या की कहानी बनाई और अपनी पत्नी को दून अस्पताल में ले गया। जब महिला के परिजनों को इस बात की सुचना मिली तो उन्होंने आरोपी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
जानकारी अनुसार आरोपी दीपक की शादी सुधा यादव से दो दिसंबर 2022 को हुई थी। सुधा के घरवालों ने दीपक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार सुधा पर दहेज में कार लाने का दवाब बना रहा था। शादी के वक़्त सुधा के परिजनों ने उसे दहेज में 20 लाख रूपए नकद दिए थे लेकिन तब भी उसकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही थी। हत्या के कुछ दिनों पहले भी इटावा की मांग करते हुए उसने सुधा के साथ मारपीट करी थी। जिसके बाद दीपक ने अपने किये पर माफ़ी भी मांगी और सुधा के साथ देहरादून आ गया।
27 जनवरी को जब दीपक शराब पी कर घर आया तो सुधा ने उसको शराब पीने से टोका जिस पर वह इतना आग बबूला हो गया की उसने सुधा की गला दबा कर हत्या कर दी। फिर इस हत्या को उसने आत्महत्या का रूप देना चाहा और उसे दून अस्प्ताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म मान लिया।
मृतिका सुधा के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने का भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।