Dehradun Lathicharge : सड़क पर उतरे पूर्व सीएम हरीश रावत, धामी सरकार पर साधा निशाना

भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर बीते रोज हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज देहरादून में प्रदर्शन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस मुख्यालय घेराव करने जा रहे हरीश रावत को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया जिसके बाद वे सड़क पर बैठ गए। इस दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत ने धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीते रोज देहरादून में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इसे धामी सरकार का युवाओं पर अत्याचार करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने ईमानदार व्यवस्था की मांग कर रहे युवाओं पर लाठियां बरसा कर क्रूरता का परिचय दिया है।

हरीश रावत ने कहा कि सरकार का तानाशाही रवैया बेहद निराश करने वाला है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं की छोटी सी मांग है कि जब तक पेपर लीक मामले की जांच नहीं हो जाती, तब तक उत्तराखंड सरकार परीक्षाओं को रद्द करें, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है और अपनी मनमानी कर रही है। हरीश रावत ने कहा कि सरकार गिरफ्तार किए गए बेरोजगारों को रिहा कर उनसे वार्ता करे और जो भी उनके हक में हो, वैसा फैसला करे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भी युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए धामी सरकार को जमकर घेरा।उन्होनें भी कहा कि धामी सरकार हमारे युवाओं के साथ अत्याचार कर रही है।

दूसरी तरफ हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि युवाओं पर हमले को लेकर विपक्ष सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगा और युवाओं के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देहरादून में युवाओं पर बर्बरता हुई है वो बेहद निंदनीय है।

यशपाल आर्य ने कहा कि पूरे भर्ती घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार आज तक सीबीआई जांच के लिए पहल नहीं कर पाई। जिसका नतीजा है कि आज भर्ती घोटाले के जो भी दोषी हैं,  वह आज जेल से बाहर आ रहे हैं। देहरादून में युवाओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना को उन्होंने शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए कहा कि युवाओं की मांग जायज है और युवाओं के साथ कांग्रेस खड़ी है।

देहरादून में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर पूरे प्रदेश में उबाल है। एक तरफ जहाँ युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आज प्रदेशबंद किया गया है तो दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने डीएम ऑफिस का घेराव किया। साथ ही डीएम ऑफिस को छावनी में तब्दील कर दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी युवा शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं की वहीं घेराबंदी कर दी है। प्रदर्शनकारी भी वहां से हटने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : लाठीचार्ज के विरोध में आज युवाओं का प्रदेश बंद का ऐलान, डीएम ऑफिस का किया घेराव

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button