Dehradun Lathicharge : सीएम धामी का बड़ा बयान, विपक्षी दलों पर साधा निशाना

देहरादून में हुए बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने युवाओं को भड़काने के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है।

सीएम धामी ने बयान में कहा कि, कुछ राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बेरोजगारों के आंदोलन का रुख बदला। उन्होंने कहा जो लोग अनावश्यक रूप से इस प्रदर्शन में शामिल हुए उन सबको चिन्हित करने का काम प्रशासन कर रहा है।

देहरादून के घंटाघर में बीते रोज हुए पूरे घटनाक्रम पर जहां एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा है।

सीएम धामी ने कहा कुछ राजनीतिक पार्टियां जो उत्तराखंड ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जमीन खो चुकी हैं उन्होंने बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन का रुख बदलने का काम किया है।

सीएम धामी ने कहा कि, सभी राजनीतिक पार्टियां अब छात्र- छात्राओं के कंधे पर बंदूक रखकर इस तरह के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कुछ राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग छात्रों के रूप में इन प्रदर्शनकारियों के बीच में आ गए। उन लोगों ने ही पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया।

जिसके बाद पुलिस को वो कदम उठाना पड़ा। अपने बयान में एक बार फिर सीएम धामी ने युवाओं से अपील की। सीएम धामी ने कहा युवाओं का भविष्य खराब ना हो इसके लिए राज्य सरकार कठोर निर्णय लेगी।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद नकल विरोधी कानून का अध्यादेश राज्यपाल को भेज दिया है। सरकार ने तय किया है कि अब होने वाली सभी परीक्षाएं इस एंटी- चीटिंग अध्यादेश के अनुसार होंगी।

सरकार हर कीमत पर छात्रों का कल्याण चाहती हैं। इसीलिए आने वाली शिकायतों का संज्ञान लेते हुए परीक्षा रद्द की गई है। और नई तारीखें जारी की गई है। परीक्षा की नई तरीखों के ऐलान के साथ ही उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में परीक्षार्थियों के लिए फ्री सफर करने की छूट भी दी गई हैं।

यह भी पढ़ें : Dehradun Lathicharge : सड़क पर उतरे पूर्व सीएम हरीश रावत, धामी सरकार पर साधा निशाना

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button