Dehradun Lathicharge : बॉबी पंवार का ऐलान, जारी रहेगा आंदोलन
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 आंदोलनकारियों की जमानत के बाद आंदोलनकारी युवाओं ने शहीद स्थल धरना खत्म कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी आंदोलन जारी रहेगा। संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच के लिए आंदोलन जारी रहेगा। आज बॉबी पंवार ने शहीद स्मारक पर पहुंच कर युवाओं से बातचीत की और आंदोलन जारी रखने का वादा दोहराया। इस दौरान उन्होंने आठ दिन से धरने पर बैठे युवाओं को फूल माला पहनाकर उनका धन्यवाद व्यक्त किया।
बॉबी पंवार ने इस दौरान देहरादून बार काउंसिल का भी आभार जताया। इसके साथ ही युवाओं के आंदोलन को समर्थन देने वाले तमाम सामाजिक संगठनों का भी धन्यवाद उन्होंने अदा किया। बॉबी ने कहा कि जब तक सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच के आदेश नहीं होते, उनका संघर्ष जारी रहेगा। बॉबी ने कहा कि सरकार यह न सोचे कि ये खरीदी हुई भीड थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही धांधली को लेकर युवाओं के खिलाफ आक्रोश है। बॉबी पंवार ने कहा कि जांच किस से करानी है ये प्रदेश का युवा तय करेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा विपक्षी दल के तौर पर है और वहां उनके विधायक विधानसभा में हुए भर्ती घोटालें को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, दूसरी तरफ उत्तराखंड में सरकार सीबीआई जांच से पल्ला झाड़ रही है।
यह भी पढ़े – Uttarakhand : भारी वजन उठाने वाले ड्रोन बनाने की तैयारी