उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: कैसे बनेगा दून स्मार्ट, स्मार्ट सिटी 2.0 प्रोजेक्ट से हुआ बाहर

स्मार्ट सिटीज 2.0 के लिए चयनित 18 शहरों में देहरादून का नाम शामिल नहीं होने से दून शहर अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से बाहर हो गया है।

देहरादून: वर्ष 2023 के अंत में शुरू हुआ सिटीज 2.0 प्रोजेक्ट के तहत चयनित शहरों को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जाना था। जिसमें देहरादून ( Dehradun) शहर ने भी आवेदन किया था। लेकिन अब देश भर में से सिटीज़ प्रोजेक्ट 2.0 में शामिल 18 शहरों में से देहरादून शहर का नाम शामिल नहीं है ऐसे में अब देहरादून शहर को स्मार्ट सिटी (Smart city) के तहत कोई भी नया प्रोजेक्ट नहीं मिलेगा।

कचरा निस्तारण कर दून को ग्रीन सिटी बनाने के लिए 119 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रोजेक्ट में वेस्ट मैनेजमेंट पर फोकस था। सिटीज 2.0 के लिए भेजे गए प्रस्ताव में कुल बजट 119 करोड़ रुपये तय किया गया था। लेकिन नाम शामिल ना हो पाने के बाद सिटीज 2.0 से कूड़ा निस्तारण के लिए मिलने वाले 119 करोड़ रुपये भी दून को नहीं मिलेंगे।

अगर दून प्रोजेक्ट में शामिल होता, तो इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2027 तक स्मार्ट सिटी लि. को विस्तार भी मिल जाता।

डीएम सोनिका के अनुसार स्मार्ट सिटी (Smart city) 2.0 में देहरादून (Dehradun) शहर का नाम शामिल नहीं हुआ है ऐसे में अब पहले से अधूरे परियोजना कार्यों को पूरा किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button