देहरादून पुलिस लाइन में शुक्रवार सुबह चल रही साप्ताहिक परेड के दौरान हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार, बिगुलर (बिगुल बजाने वाला) अचानक ही आक्रमक हो गया और वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों से अभद्रता शुरू कर दी। हेड कांस्टेबल जितेंद्र इतना आक्रमक हो गया कि उसने अफसरों पर हमला करना शुरू कर दिया।
क्या था मामला :
हर शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली साप्ताहिक परेड का आयोजन होता है। और इस साल की यह पहली परेड थी जिसमे बिगुल बजाने की जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार को सौंपी गयी थी। परेड का निरीक्षण करने एसएसपी अजय सिंह मुके पर मौजूद थे। परेड की शुरुवात और अंत में बिगुल बजाने की परम्परा है। 40 मिंट पूरा होने के बाद जितेंद्र कुमार को बिगुल बजाकर परेड की समाप्ति की घोषणा करनी थी लेकिन वह 10 मिनट पहले ही अधिकारियों के पास जाकर बिगुल बजाने की बात कहने लगा जिस पर अधिकारियों दवा उसे मना कर दिया गया और परेड पूरी खत्म करने की बात कही।
अधिकारियो द्वारा मना करने पर वह अचानक ही आक्रमक हो गया और वरिष्ठ अधिकारी पर हमला भी कर दिया।
एसएसपी ने दिए हिरासत में लेने के निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने तुरंत ही हेड कांस्टेबल जितेंद्र को सस्पेंड कर उसको हिरासत में लेने के निर्देश जारी किये। आरआई जगदीश पंत की तहरीर पर उसपर मुकदमा भी दर्ज किया गया। जिसके बाद आरोपी जितेंद्र को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।