देहरादून: पिंजरे में कैद गुलदार, बच्चों को बनाया था शिकार
वन विभाग की टीम ने कॉमेडी में बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया है जिससे क्षेत्र के लोगो ने चैन की सांस ली है।
देहरादून: राज्य में लगातार बढ़ती गुलदार (Guldar ) की दहशत से लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है। सीएम धामी भी लगातार प्रदेश में बढ़ रहे गुलदार के आतंक पर संज्ञान लिया है। सीएम धामी ने वन विभाग के अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के आदेश दिए थे। वहीं देहरादून के किमाड़ी क्षेत्र में पिछले दिनों एक छोटे बच्चे को शिकार बनाने वाले गुलदार को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया है। लंबे समय से गुलदार को पकड़ने में लगी वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों और वन कर्मियों ने राहत की सांस ली है।
कई दिनों से मसूरी वन प्रभाग गुलदार (Guldar ) की लोकेशन की सूचना मिल रही थी। जिसको लेकर वन विभाग की टीम ने जगह जगह पिंजरे लगाए हुए थे। वहीं आज सुबह पिंजरे में गुलदार कैद मिला। गुलदार के बढ़ते हमले और वन विभाग की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े किए गए। इसके बाद से ही वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए मशक्कत में जुटा हुआ था।
गुलदार की धमक
बीती 26 दिसंबर की रात को अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ी दूर पर स्थित सिंगली गांव में गुलदार ने चार साल के अयांश को निवाला बना लिया था। इसके कुछ दिनों बाद ही गुलदार ने रिस्पना नदी के पास एक बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद बीती 25 फरवरी को ही देहरादून के गल्जवाड़ी क्षेत्र के किमाड़ी के मराड़ी चक की गुर्जर बस्ती में गुलदार ने एक 10 साल के बच्चे को मार डाला था।