उत्तराखंड एसटीएफ ने बांदा जेल अधीक्षक को विदेशी नम्बर से कॉल करके जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है__ एसटीएफ का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी चाटना की कंपनी की साथ मिलकर स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाता था
जिसमें बड़े ही शातिर तरीके से विदेश की कॉल को इंटरनेट पर मंगवा कर भारतीय मोबाइल नंबरों पर डायवर्ट किया जाता था यह काम इतने गोपनीय तरीके से होता था कि बड़े-बड़े साइबर एक्सपर्ट भी कॉल करने वाले नंबरों को ट्रेस नहीं कर पाते थे इस काम के लिए आरोपी ने अपनी कंपनी के नाम से 500 नंबर भी लिए थे_
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बांदा जेल के जेल अधीक्षक को विदेशी नंबर से एक एक्सचेंज के माध्यम से कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने कॉल करने वाले लैंडलाइन नंबर की जांच की तो यह नंबर स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत पाया गया_ जिसका मालिक पूर्व में भी साइबर ठगी के मामले में जेल काट चुका था एसटीएफ ने जानकारी मिलने के बाद आरोपी को देहरादून स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से दो लैपटॉप दो सर्वर दो सीपीयू एक मॉनिटर समेत कई गैजेट बरामद हुए हैं__ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आगे भी पूछताछ की जा रही है।