Dehradun Crime News: दून पुलिस ने किया शातिर चोर की बड़ी साजिश को नाकाम
देहरादून में हुई करोडों की चोरी के मामले में दून पुलिस को एक और सफलता मिली है। दून पुलिस ने फरार अभियुक्त के पिता को बड़ौद उ0प्र0 से चोरी के 48,00,000/- (अड़तालीस लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया है।
देहरादून में हुई करोडों की चोरी के मामले में दून पुलिस को एक और सफलता मिली है। दून पुलिस ने फरार अभियुक्त के पिता को बड़ौद उ0प्र0 से चोरी के 48,00,000/- (अड़तालीस लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक कर चुकी है 3,08,00,000/- (तीन करोड़ आठ लाख रुपये ) की बरामदगी कर चुकी है। देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा कि मीनू गोयल पुत्री ओमप्रकाश गोयल निवासी न्यू डिफेन्स कालोनी विश्वनाथ एन्क्लेव रायपुर देहरादून ने दिनांक:- 18-08-2023 की रात्रि में अपने घर से रूपये व ज्वैलरी चोरी होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सन्नी को विश्वनाथ इन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड़ से गिरफ्तार किया गया था, जिसकी निशानदेही पर चोरी किये गये 2,60,00,000/- (दो करोड़ साठ लाख रुपये), 02 ट्राली बैग एंव 02 वाहन बरामद किये गये थे। पूछताछ पर अभियुक्त सन्नी द्वारा बताया गया कि उसके साथ घटना को अंजाम देने में उसका एक अन्य साथी धीरज पुत्र भूदेव निवासी वाजिदपुर थाना बड़ौद उ0प्र0 भी शामिल था, जिसे उसने अन्य तीसरा रुपयो का बैग दिया था।
पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त धीरज के घर व अन्य सम्भावित जगहों पर दबिश दी गयी, परन्तु वाँछित अभियुक्त धीरज फरार मिला। पुलिस टीम को सूचना मिली कि अभियुक्त के पिता भूदेव चोरी किये गये रुपयो में से भारी धनराशी को गाँव में ही छिपाने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त धीरज के पिता भूदेव को उनके गाँव वाजिदपुर बड़ौद में उन्ही की ट्यूबेल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की भारी धनराशी कुल 48,00,000/- (अठतालीस लाख रुपये) एक सफेद कट्टे से बरामद की गयी।