अपराधउत्तराखंडदेहरादून

Dehradun Crime News : आर्थिक तंगी ने बनाया चोर, दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिशन प्रहार के अन्तर्गत दून पुलिस को बडी कामयाबी मिली  है, दून पुलिस ने चोरी के माल सहित 03 अभियुक्तों को शत प्रतिशत माल बरामदगी के साथ गिरफ्तार किए है।

मिशन प्रहार के अन्तर्गत दून पुलिस को बडी कामयाबी मिली  है, दून पुलिस ने चोरी के माल सहित 03 अभियुक्तों को शत प्रतिशत माल बरामदगी के साथ गिरफ्तार किए है। एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुवंर ने प्रेस वार्ता कर  धामावाला बाजार में सर्राफा व्यापारी के यहाँ हुयी 230 ग्राम सोने की चोरी का खुलासा किया है।

एसएसपी दलीप सिंह कुवंर ने बताया कि वादी अजय वर्मा निवासी सरस्वती मार्केट धामावाला बाजार कोतवाली नगर देहरादून द्वारा चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून पर आकर तहरीर दी गयी कि दिनाँक 19-08-2023 को प्रातः 10 बजे जब वह दुकान पर पहुँचे तो उनका कारीगर सोमनाथ अधिकारी दुकान पर मौजूद नही मिला, जब उनके द्वारा दुकान में रखा हुआ सोने का सामान चैक किया गया तो उनके द्वारा कारीगर सोमनाथ को दिया हुआ 230 ग्राम सोना भी गायब था। जब उनके द्वारा कारीगर सोमनाथ को फोन मिलाया तो उसका फोन लगातार बन्द आ रहा था ।

एसएसपी दलीप सिंह कुवंर ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त सोमनाथ अधिकारी द्वारा बताया गया कि मैं मार्च 2023 से अजय वर्मा के यहाँ पर सोने की कारीगरी का काम कर रहा हूँ,  अजय वर्मा द्वारा मुझे आभूषण तैयार किये जाने हेतु 200 से 250 ग्राम सोना दिया जाता था। पिछले काफी समय से मेरे घर पर आर्थिक तंगी चल रही है, जिस कारण  जून माह में मैने अजय वर्मा द्वारा दिये गये सोने मे से 20 ग्राम सोना बेचकर उससे प्राप्त धनराशि को अपने घर भिजवाया गया था। लेकिन इस बात का पता अजय वर्मा को चल गया, जिसके बाद उनके द्वारा मुझसे अपना 20 ग्राम सोना वापस मांगा गया, किन्तु आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण मैं सोना लौटाने में सक्षम नही था।

मैने यह बात अपने साथ में काम करने वाले कारीगर राजीव सामन्तों को बतायी तो राजीव सामन्तो ने मुझसे कहा कि तुझे अजय वर्मा ने आभूषण बनाने के लिये जो सोना दिया है उसे लेकर यहाँ से भाग जा और यहां से भागकर अपने घर मत जाना तथा अपना मोबाईल फोन भी बन्द रखना यहाँ कोई दिक्कत होगी तो मैं सम्भाल लूगाँ। इस योजना में मेरा साथ देने के लिये राजीव सामन्तो ने मुझसे 30 ग्राम सोना लिया। इसके बाद मै योजनाबद्ध तरीके से राजीव सामन्तो के सिखाये अनुसार अजय वर्मा द्वारा आभूषण बनाने के लिये मुझे दिये गये सोने को लेकर यहां से भाग गया।

चोरी किया हुआ सोना लेकर मेरी अपने ही बगल के गाँव के मित्र दिवाकर पाल जो की मुम्बई में सोने की कारीगरी का काम करता है के पास जाने की योजना थी, मैने दिवाकर से सम्पर्क कर उसे पूरी योजना बताई तो वो मेरा साथ देने के लिये तैयार हो गया। दिनाँक 19-08-23 को प्रातः देहरादून से ट्रेन से निकलकर मैं सीधे दिल्ली पहुँच गया तथा वहां मैं एक होटल में रुक गया। मैने दिवाकर को फोन करके उसे मुम्बई से दिल्ली बुला लिया। जहाँ मैने चोरी किये माल में उसे आधा हिस्सा देने की बात कही। हमारा चोरी का माल लेकर मुम्बई भाग जाने तथा वहीं पर रहने की योजना थी। आज भी हम मुम्बई भागने की फिराक में थे तभी देहरादून पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम/पता:-

1-सोमनाथ अधिकारी पुत्र सपन अधिकारी निवासी ग्राम गुरंगपुर पो0 नागुलपारा थाना खानाखुल जिला हुगली कलकत्ता पश्चिम बंगाल उम्र 23 वर्ष

2-दीवाकर पाल पुत्र रतनपाल निवासी ग्राम श्रीरामपुर पो0 तायबा थाना खानाखुल जिला हुगली कलकत्ता पश्चिम बंगाल उम्र-28 वर्ष

3-राजीव सामन्तों पुत्र कुकील सामन्तो निवासी ग्राम धराढाव पो0-धराढाव जिला हुगली कलककत्ता पश्चिम बंगाल उम्र 43 वर्ष

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button