देहरादून : दंपत्ति के पास मिली 510 ग्राम स्मैक, 51 लाख रुपए स्मैक की कीमत
देहरादून में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने 510 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है, जानकारी के मुताबिक स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 51 लाख रूपए आंकी गई है ।
दरअसल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान सहसपुर के धर्मावाला क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका । जिसमें एक दंपत्ति बैठे हुए थे ।
तलाशी लेने पर गाड़ी से 510 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, स्मैक की अंतराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 51 लाख रूपए बताई जा रही है । आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है ।
मामले में एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपियों का पहले का भी आपराधिक इतिहास है पहले भी आरोपी के पास 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी ।