लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र आचार संहिता लागू होने के बाद से निर्वाचन आयोग (Election Commission) की ओर से गठित उड़न दस्ता ( flying squad) और नागरिक पुलिस की टीमें सघन जांच में जुट गई हैं। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता (Code of conduct) के सख्ती के साथ अनुपालन करते हुए FST व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कैनाल रोड निकट बॉडीगार्ड में एक कार से सात लाख कैश बरामद किया गया।
वाहन चालक प्रमोद कुमार गर्ग से जब धनराशि के बारे में पूछताछ तो चालक कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया। जिस पर बरामद की गई धनराशि जब्त कर ली गई है। मामले में अभी पूछ़ताछ की जा रही है।
जिस पर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने धनराशि की फर्द बनाकर इसे राजपुर पुलिस को सौंप दिया। वाहन चालक की पहचान प्रमोद कुमार गर्ग निवासी सूर्य नगर, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। जो की वर्तमान में विवेकानंद ग्राम, जोगीवाला में रह रहा हैं।