इन दिनों युवाओं में नशे की लत एक महामारी के रूप में फैलती ही जा रही है। खासकर शिक्षित वर्ग के युवा नशे के लिए इस कदर हावी है कि वह आव या ताव कुछ न देख कर अपराध के दलदल में फंसते ही जा रहे है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है देहरादून से जहां रेसकोर्स स्थित वेडिंग प्वाइंट में मंगलवार श्याम को शादी के मेहंदी समारोह के आयोजन हो रहा था जिसमें एक युवक द्वारा कमरे में बैठी दादी से कुछ देरर बातचित करने के बाद अचानक ही उनके कानों से सोने के कुंडल लूट कर फरार हो गया।
जानकारी अनुसार मेहंदी समारोह के दौरान शामिल सभी मेहमान डीजे पर डांस कर रहे थे. वहीं दूल्हे की बुजुर्ग दादी ऊपर कमरे में अकेले बैठी थीं। इसी दौरान कमरे में एक युवक गया और गढ़वाली भाषा में वृद्धा से बात करने लगा। जिसके बाद युवक ने मौका देखकर वृद्धा के कान से कुंडल खींचा और वहां से फरार हो गया। कुछ देर बाद जब अन्य सदस्य खाना लेकर पहुंचे तो बहार से लगी कुण्डी देख हैरान हो गए जब उन्होंने बाहर से दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा कि अंदर वृद्धा ने उनको सारी कहानी बताई जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सारा घटनाक्रम सुना और जांच शुरू की। CCTV की मदद से युवक बाहर जाते हुए दिखा जिसके बाद उसकी तलाशी शुरू की गई। बुधवार रात को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपी मनीष नेगी निवासी ओल्ड नेहरू कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से लूटे गए कुंडल भी बरामद कर लिए गए।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जसराम जोशी वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं। जबकि वह मूल रूप से ग्राम सिमड़ी, पोस्ट आफिस कंदूली, बीरोंखाल, जिला पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। जसराम बेटे की शादी करने के लिए देहरादून आए थे। आरोपी मनीष नेगी बीएससी पास है और पहले दवाइयां सप्लाई करता था, लेकिन नशे के लत के चलते उसने अपराध का रास्ता पकड़ लिया।