उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

Dehradun : देहरादून के पांच बड़े कॉलेजों में दाखिले शुरू,DAV भी शामिल

Dehradun : स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले केवल सीयूईटी के माध्यम से होने हैं।

Dehradun : सोमवार से गढ़वाल यूनिवर्सिटी से संबद्ध राजधानी के चार बड़े कालेजों और मसूरी के एक कालेज में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। यहां कॉलेजों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि और उपलब्ध सीटों के बारे में जान लीजिए।

स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले केवल सीयूईटी के माध्यम से होने हैं। वहीं मई में सीयूईटी की परीक्षा हो चुकी है और हजारों छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि श्रीदेव सुमन और दून विवि में दाखिले हो चुके थे लेकिन गढ़वाल विवि के कॉलेजों में दाखिले में काफी देरी हो रही थी। अब रविवार को सीयूईटी का रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्रों का इंतजार समाप्त हो गया।

Dehradun : पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

जानकारी के अनुसार, सोमवार 29 जुलाई से इन पांच कॉलेजों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका हैं। कॉलेजों में कुल साढ़े सात हजार सीटें उपलब्ध हैं जिन पर दाखिले होने हैं।

इसे भी पढ़े – https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-sports-uttarakhand-government-will-double-the-reward-money-for-national-games-medal-winners/

वहीं मैरिट रिजल्ट आने के बाद छात्रों को समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर कॉलेज का चयन करना होगा। समर्थ पोर्टल इस आधार पर इच्छुक छात्रों की मैरिट तैयार करेगा जिस पर कॉलेजों को दाखिला देना होगा।  पोर्टल दस दिन तक खुला रहेगा और इसके बाद मैरिट जारी की जाएगी। जिसके तहत दाखिले शुरू होने में लगभग ग्यारह से बारह दिन लग सकते हैं।

Dehradun : कॉलेजों में उपलब्ध सीटें

DAV: 3815
DBS: 840
MKP: 1675
SGRR: 645
MKP College: 480

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button