Dehradun : आजकल ठगी के मामले काफी सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक मामला सामने आया हैं जिसमें 4.30 करोड़की चपत लगी हैं। बता दें कि तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल लगभग दो वर्ष पहले एक प्रॉपर्टी डीलर को रिजॉर्ट में हिस्सेदार बनाने की डील कर 4.30 करोड़ रुपये हड़प लिए थे। पुलिस में दी गई तहरीर में पीड़ित प्रवेश कुमार मित्तल निवासी दून ट्रफलगर सोसाइटी ने बताया है कि उनका सिविल कंस्ट्रक्शन का कारोबार है। करीब दो वर्ष पहले उनकी मुलाक़ात प्रॉपर्टी डीलर मोहित भटेजा से हुई थी।
इसे भी पढे़ – https://voiceofuttarakhand.com/world-news-no-problem-we-will-come-back-home-said-sunita-williams-stuck-in-space/
इस दौरान उन्होंने इनका आईटी पार्क के पीछे का एक प्लाट बिकवाया। जिसके एवज में उन्होंने कमीशन भी ली थी, इसके बाद आरोपी मोहित अक्सर उनके घर आने लगा। और पीड़ित परिवार को उनपर विश्वास भी होने लगा । फिर कुछ समय बाद मोहित ने प्रवेश कुमार मित्तल को अपने साथी अनिल कुमार डावर निवासी काशीपुर से मिलवाया।
Dehradun : बिना एग्रीमेंट से करोड़ों की लेन-देन
जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार ने उन्हें बताया कि मोहित भटेजा, चिराग बवेजा व सपना बवेजा साथ में मिलकर प्रापर्टी का काम करते हैं और उन्हें भरोसा दिलाया कि बड़ी-बड़ी जमीन खरीदकर वहां पर रिसोर्ट बनाएंगे। जिसके तहत उन्हें झांसे में लेकर पीड़ित को प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी का झांसा देकर 4.30 करोड़ रुपये हड़प लिए।
करोड़ों की रकम लेने के बावजूद भी आरोपियों ने किसी भी तरह का कोई एग्रीमेंट नहीं बनाया और फिर कुछ समय के बाद मोहित भटेजा ने आत्महत्या कर ली, जिस कारण पुलिस की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। हालांकि पीड़ित ने कुछ दिनों पहले ही एसएसपी कार्यालय में अनिल कुमार और चिराग बावेजा और सपना बावेजा के खिलाफ तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।