उत्तराखंड के युवाओं को भर्ती में लंबाई में छूट : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया आश्वासन
उत्तराखंड के युवाओं को भारतीय सेना भर्ती में लंबाई के मानकों में सदा से ही छूट मिली है लेकिन इस साल अग्निवीर भर्ती में ऐसा नहीं था और लंबाई 170 सेमी ही थी जबकि उत्तराखंड के युवाओं को भर्ती में लंबाई का मानक 163 सेमी तय किया गया है ।
राजनाथ सिंह ने उनको यह आश्वासन दिया है कि पूर्व की तरह ही पहाड़ों के युवाओं को सेना भर्ती में लंबाई में छूट दी जाएगी, उन्होंने कहा की सरकार पहाड़ के युवाओं के हितों की रक्षा करेगी । दरअसल पहाड़ों के युवाओं की लंबाई अन्य क्षेत्रों के युवाओं के मुकाबले कम होती है और इसीलिए सेना में पहाड़ों के युवाओं को लंबाई में शुरू से ही छूट दी जा रही है। कुछ युवाओं का यह सवाल था कि जब भर्ती प्रक्रिया ही पूरी तरीके से बदल दी गई है तो क्या युवाओं को लंबाई में पूर्व की भांति ही छूट अग्निवीर में मिलेगी या नहीं ?
ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी सवालों के जवाब देते हुए युवाओं को निश्चिंत रहने को कहा है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि अब भविष्य में जो भी भर्ती होगी, उसमें पहाड़ के युवाओं के लिए पुराने मानक ही लागू होंगे।