पिथौरागढ़: सेना के वाहन पर गिरा मलबा, एक की मौत, सेना के दो जवान घायल
पिथौरागढ़: पहाड़ों पर हो रही बारिश अब मौत की बारिश साबित हो रही है। बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं तो प्रदेश के कई क्षेत्रों से भूस्खलन की खबरें भी सामने आ रही है । इसी बीच खबर ये भी सामने आई है कि भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग में सेना के वाहन के ऊपर मलबा गिर गया ।
घटना के दौरान मलबे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई हैं । वहीं सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दो जवान भी घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए धारचूला के बेस कैंप में ले जाया गया ।
हादसा तब हुआ मंगलवार देर शाम सेना का वाहन लिपुलेख से धारचूला जा रहा था तभी छंकन नाम जगह पर एक चट्टान भरभराकर सेवा के वाहन के उपर आ गिरी।