जानलेवा बना ईयरफोन, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
देहरादून: मोबाइल से अधिक लगाव युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से भी नुकसान पहुंचा रहा है। मोबाइल के साथ मिलने वाले उपकरण भी जानलेवा साबित हो रहे हैं। अब उत्तराखंड से एक बड़ा ही गंभीर मामला सामने आया है। दरअसल कान में इयर फोन लगाकर पटरी पर चल रहा एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को अजबपुर क्षेत्र में रेलवे पटरी पर चल रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जब सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ताज्जुब की बात तो यह है कि युवक को इयर फोन लगाने के बाद यह अंदाजा भी नहीं हुआ कि वो कहां चल रहा है और उसके आसपास ट्रेन आ रही है या नहीं।
मृतक की पहचान मजर निवासी मच्छी बाजार नजीबाबाद बिजनौर और वर्तमान निवासी भगत सिंह कॉलोनी रायपुर के रूप में हुई है। थाना निरीक्षक नेहरू कॉलोनी मुकेश त्यागी ने जानकारी दी और बताया कि युवक मजर भवन निर्माण में शटरिंग का काम करता था और अपने किसी परिचित के साथ यहां आया हुआ था।