बहु की हुई हत्या, ससुराल वालों पर लगा आरोप
नैनीताल – किच्छा के थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौलीकलां में ससुराल वालों पर बहु की हत्या करने का मामला सामने आया है। अपको बता दें कि सोमवार को नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पुलभट्टा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं मायके वालों ने पुलिस को तहरीर देकर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही बताते चलें कि बरेली जिले के ग्राम गुना बिहारीपुर थाना देवरनिया निवासी नबी अहमद की छह बेटियों में से दूसरे नंबर की नेहा (20) की दिसंबर 2021 में किच्छा के सिरौली गांव निवासी अबरार के साथ शादी हुई थी। नेहा के पिता नबी अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि अबरार घर पर ही सिलाई का काम करता है। साथ हीं आरोप लगाया कि अबरार और उसका परिवार उनकी बेटी को कम दहेज लाने पर उसे प्रताड़ित करता था। इस पर उन्होंने उसके ताऊ से शिकायत की लेकिन वह भी अबरार की तारीफ करने लगे। इसके चलते मई के पहले सप्ताह में नेहा मायके आ गई थी। इस मामले में देवरनिया के जाम बाजार बहेड़ी पर दोनों पक्षों की पंचायत हुई। आरोप है कि पंचायत में भी दहेज में दो लाख रुपये नकद और स्विफ्ट कार की मांग करने लगे।इस पर उन्होंने अपनी गरीबी का वास्ता दिया तो पंचायत में तय हुआ कि अबरार नेहा को बुलाने आएगा। इसके बाद सोमवार को अबरार अपने ताऊ के लड़के अजाउल के साथ कार से आया और नेहा को ले गया। नबी अहमद ने बताया कि सोमवार की रात उन्हें फोन आया और बताया कि आपकी लड़की की तबियत बहुत खराब है आप लोग जल्द आ जाओ। इसके बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ बेटी के ससुराल रात को ही पहुंच गए। बताया कि वहां नेहा खून से लथपथ मृत पड़ी थी और वहां पुलिस कर्मी मौजूद थे। आरोप लगाया कि नेहा के पति अबरार अहमद, ससुर मो. अहमद, सास गुडिया, ससुर के भाई मौलाना शफीक और उसके पुत्र अजाउल, ननदोई एहसान ने दहेज के लिए हत्या कर दी।