सिलिंडर में बची गैस का इस नायाब तरीके से लगाए अनुमान
अगर आप भी आपके किचन में रखे सिलिंडर को उठा कर या उसको हिला कर ये पता लगाते हैं कि उसमे गैस बची है या नहीं? तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको एक ऐसा नायाब तरीका बताने जा रहे हैं जिसको जानने के बाद आप बहुत ही आसानी से ये पता लगा लेंगे कि सिलिंडर में गैस बची है या नहीं। आम तौर पर हमारे घरों में लोग सिलिंडर को उठा कर या हिला कर ये पता लगाते हैं कि उसमे कितनी गैस बची हुई है ।
तो वहीं दूसरी तरफ जब बर्नर पर जल रही आग का रंग नीले से पीला या लाल होने लगता है तब लोगों को ऐसा लगता है कि गैस खत्म हो गई है। लेकिन कई बार यह अनुमान गलत साबित होता है। दरअसल आग का रंग बदलने के कई कारण होते हैं जिसमें से एक है बर्नर का पुराना होना।
और इस खबर में आज हम आपको सिलिंडर की गैस चेक करने का बिलकुल बेहतरीन तरीका बताएंगे। और वो तरीका ये है कि आपको बस एक बड़ा सा कपड़ा भिगोकर अपने सिलेंडर पर लगा देना है। कपड़ा लगाने के बाद जैसे ही आप कपड़े को हटाएंगे तो कुछ हिस्सा गीला रह जाएगा, और कुछ हिस्सा सूख जाएगा।
इस दौरान जो सूखा हुआ हिस्सा बचेगा, उसी से आप ये अनुमान लग सकते हैं कि उस सिलिंडर में कितनी गैस बची हुई है। ज्सिके बाद आपको पता चल जाएगा कि सिलेंडर कितना खाली है। वहीँ दूसरी ओर कपड़े का गीला हिस्सा यह बताएगा की सिलेंडर कितना भरा हुआ है।
आइए अब आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जिस हिस्से पर पानी सूख जाता है, वहां पर एलपीजी सिलिंडर के अंदर नहीं होता। इसके साथ ही जहाँ तक सिलिंडर में एलपीजी भरा होता है, वहां का पानी देर में सूखता है।