श्रद्धालुओं की भीड़ बनी सरकार की चुनौती, जारी हुए ये निर्देश
देहरादून – उत्तराखण्ड के चारों धामों में जुटी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करना प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। बुधवार मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों को ताकीद किया कि वे भीड़ प्रबंधन के लिए श्रद्धालुओं को अलग-अलग स्थानों पर रोकें। अपको बता दें कि उन्होंने धामों में वहन सीमा को बनाए रखने के लिए बैरियर लगाने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव बुधवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा की समीक्षा की। उन्होंने यात्रा को सुव्यवस्थित और सुचारु रूप से संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।