टिहरी झील में संकट की आहट : हर दिन 2 मीटर पानी बढ़ रहा है पानी
देहरादून- बरसात का मौसम चल रहा है और इसका प्रभाव हर जगह पड रहा है कहीं बरसात से रास्ते टूट रहे हैं तो कहीं नदियाँ उफान पर हैं | अब बरसात का प्रभाव टिहरी झील पर भी पड़ रहा है आलम ये है की भारी वर्षा से टिहरी झील का जलस्तर हर रोज़ 2 मीटर तक बढ़ रहा है और सिर्फ एक हफ्ते के अन्दर ही टिहरी झील का जलस्तर 14 मीटर तक आ गया है | अब लगातार चल रही बारिश के कारण जलस्तर नीचे होने का नाम नहीं ले रहा है |
अगर पिछले साल की बात करें तो सितम्बर के आखिरी सप्ताह तक झील का जलस्तर 830 मीटर था लेकिन इस साल अगस्त के शुरूआती दिनों में ही जलस्तर 794 मीटर पहुँच गया है और अनुमान है की झील का जलस्तर अगस्त के आखिरी सप्ताह तक 830 मीटर से उपर हो जायेगा और ये संकट तीहेरी झील पर संकट के बादल का संकेत है |