Crime : हरिद्वार के झबरेड़ा से इस वायरल वीडियों को देखकर आत्मा कांप जाती हैं। यह मानना मुश्किल हैं कि एक मां भी अपनी औलाद के साथ ऐसी क्रूरता से पेश आ सकती हैं। बता दें कि सोशियल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रहा हैं जिसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को भी मिल रही हैं। दरअसल इस वीडियों मे महिला अपने बेटे की छाती पर चढ़ी है और उसे बुरी तरह से पीट रही है।
Crime : हरिद्वार पुलिस ने बताया क्या है मामला
इसके साथ ही सिर पटक रही है, घूसे बरसा रही है और गला भी दबा रही है। बच्चा रोते हुए खुद को बचने के लिए गिड़गिड़ा रहा है, छटपटा रहा है लेकिन मां को कोई तरस नही आ रहा हैं। वहीम जब इस वीडियो का सच जानने के लिए हरिद्वार पुलिस महिला तक पहुंची तो सच्चाई जानकर वह भी सन्न रह गए। उन्हें यह समझने में मुश्किल आई कि इस हकीकत पर सख्त कार्रवाई की जाए या महिला को पीड़ित मानकर उसकी मदद की जाए।
इस मामले पर हरिद्वार पुलिस ने खुलासा किया हैं। एएसपी स्वप्न किशोर के मुताबिक बच्चे को पीटने का यह वीडियो लगभग 2 माह पुराना है जो आजकल वायरल हुआ हैं।
महिला ने इस तरह के कृत्य को अंजाम अपने पति को भेजने के लिए बनवाया था। इस वीडियों मे एक महिला ने अपने 11 वर्षीय बेटे की पिटाई की और वीडियो अपने 12 वर्षीय दूसरे बेटे से ही बनवाया। जिसके बाद उसने यह वीडियो अपने पति मनोज निवासी देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को भेज दिया था। जो कि कपड़े की दुकान में काम करता है और महिला के पति ने ही वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया।
Crime : रिद्वार पुलिस ने चाइल्ड केयर हेल्पलाइन में दी सूचना
वहीं एएसपी स्वप्न किशोर ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस ने चाइल्ड केयर हेल्पलाइन में सूचना दी व महिला को नियमानुसार बुलाया गया और CWC (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) रोशनाबाद, हरिद्वार के समक्ष पेश किया गया।
कई चरणों में महिला की काउंसलिंग शुरू की गई है। औऱ आज पहले चरण की ‘कई घंटे की’ महिला एवं उसके बच्चों की काउंसलिंग की गई। जिसके तहतसीडब्ल्यूसी ने पूरे मामले को विस्तारपूर्वक सुना और समझा। जिसके पीछे का पहलू चौंकाने के साथ-साथ समाज की जटिलताओं को भी उजागर करता है।
दरअसल महिला का कहना हैं कि उसका अपने पति से पिछले लगभग 10 वर्षों से विवाद चल रहा है और पति घर चलाने के लिए कोई खर्चा नहीं देता है। साथ ही न घर आता हैं और व नशा भी करता है। जिसकी वजह से महिला स्थानीय स्तर पर किसी दुकान में काम करते हुए बमुश्किल घर-खर्च चला रही है।
Crime : पति ने वीडियों को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया
यह वीडियों अपने पति को डराने व घर की जिम्मेदारियों के प्रति आभास कराने के उद्देश्य से उसने लगभग 2 महीने पहले अपने बड़े बेटे से बनवाकर पति को भेजा था, जो उसने अब सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। साथ ही बताया कि बच्चे की पिटाई के दौरान उसने केवल बच्चे के सीने के ऊपर नाटक करने के लिए अपने पैर रखे। हालांकि किसी भी प्रकार से काटा नहीं था।
वहीं थाना झबरेड़ा पुलिस के आसपास जानकारी करने पर लोगों से कम मिलने जुलने की बात सामने आई हैं। यह प्रकरण CWC के समक्ष रखा गया है, जहां महिला की काउंसलिंग की जा रही है। समिति ने महिला का मोबाइल नंबर भी लिया है, जिस पर समय-समय पर बच्चों से बात की जाएगी एवं किसी भी दिन महिला के घर आकर भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। हालांकि थाना झबरेड़ा पुलिस भी मामले पर नजर रखते हुए महिला के पति की भूमिका की भी जांच करेगी।
देखिए वायरल वीडियो :