Crime News : सात जिलों की पुलिस को चकमा देने वाली महिला गिरफ्तार
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के द्वारा राज्य में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून, चमोली, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी में करोडों रूपये की धोखाधडी करने वाली गैंग की मुखिया महिला मोनिका कपूर निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के द्वारा राज्य में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून, चमोली, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी में करोडों रूपये की धोखाधडी करने वाली गैंग की मुखिया महिला मोनिका कपूर निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
मोनिका कपूर जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज को- ऑपरेटिव सोसाइटी नामक कम्पनी की निदेशक थी जो कि बेरोजगार नवयुवकों को कम्पनी के प्रचार व अन्य युवकों को जोडने औऱ उनसे निवेश करने के लिए प्रेरित करती थी।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्ता पर 4 जनपदों से अलग – अलग कुल 61500 रूपये का ईनाम घोषित था। यह गैंगस्टर एक्ट के आरोप मे 2 वर्ष से फरार चल रही थी। एसएसपी एसटीएफ ने कहा कि अभी 2 से 3 अभियुक्त फरार चल रहे है। जिनके लिए एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है जल्दी उन लोगों को पकड़कर भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।