![](https://voiceofuttarakhand.com/wp-content/uploads/2025/02/vidhayak-umesh-kumar.jpg)
Crime News: रुड़की: खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा फेसबुक पर लाइव आकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को धमकी देना भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले में उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन करीब 20 दिन से जेल में बंद हैं. जानकार बता रहे हैं कि लोक सेवक को धमकाने के आरोप में अब विधायक उमेश कुमार पर भी कानूनी शिकंजा कर सकता है. पुलिस ने खानपुर विधायक पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 224 में मुकदमा दर्ज किया है.
गौर हो कि 26 जनवरी को खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर से मौजूदा विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर फायरिंग कर दी गई थी. हालांकि इस दौरान पथराव भी किया गया था, जिसमें कई समर्थक घायल हो गए थे, वहीं इस मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत उनके चार समर्थक रोशनाबाद जेल में बंद हैं. पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था. लेकिन उमेश कुमार को कोर्ट से ही जमानत मिल गई थी.
इसी बीच विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल को धमकी दी थी. वहीं इस मामले में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तैनात अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान ने तहरीर देकर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर में बताया गया है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक लाइव वीडियो वायरल कर एसएसपी को धमकी दी गई है. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा वीडियो जारी कर पुलिस को धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.