अपराधउत्तराखंडनैनीतालपुलिस

Crime News: पुलिस के हाथ लगा करोड़पति चोर, इतनी संपत्ति का है मालिक

हल्द्वानी में डॉक्टर का कोट पहन एसटीएच में डाक्टर के केबिन में घुसकर पल्स आक्सीमीटर समेत कई सामान चोरी करने वाला चोर करोड़ो की संपत्ति का मालिक निकला।

Crime News: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हाल ही में सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। सोमवार को एसटीएच में ड्यूटी कर रहे डा. राहुल बिष्ट व अन्य का बैग चोरी हो गया था। पुलिस ने जांच की ताे एसटीएच में डाक्टर के केबिन में घुसकर पल्स आक्सीमीटर समेत कई सामान चोरी हो गया था। चोरी का शक न हो, इसलिए जिस कमरे से चोरी की, वहां से डाक्टरों का कोट (एप्रिन) पहनकर बाहर निकला और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी हुआ पूरा सामान भी बरामद कर लिया है।

Crime News: चोर है करोड़ो की संपत्ति का मालिक

पुलिस ने जब चोरी का खुलासा किया तो खुद पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपित की कुंडली खंगाली तो दंग रह गई। वह करोड़पति निकला। टीपीनगर चौकी क्षेत्र में आरोपित का जिम और नया मॉल खुला है। उसके नाम कई बीघा जमीन भी बताई जा रही है। सीओ सिटी नितिन लोहनी के अनुसार, आरोपित स्मैक का आदी है। उसने स्मैक का नशा खरीदने के लिए चोरी की थी।

Crime News: डाक्टरों का कोट (एप्रिन) पहनकर करी थी चोरी

अस्पताल के फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक संदिग्ध डाक्टर का कोट पहनकर बैग टांगकर जाता हुआ दिखा था। आरोपी ने बताया कि चोरी का शक न हो, इसलिए जिस कमरे से चोरी की, वहां से डाक्टरों का कोट (एप्रिन) पहनकर बाहर निकला और फरार हो गया।

Crime News: पहले करी रैकी, फिर करी चोरी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो नशे का आदी है, इसीलिए वो इस तरह की चोरियां किया करता है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी और उसके भाई के पास करोड़ों की संपत्ति है. साथ ही उनकी परचून की दुकान और जिम भी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अरुण पाठक बाइक से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचा था और स्टाफ पार्किंग में बाइक खड़ी की थी। इसके बाद आरोपी ने करीब एक घंटा तक अस्पताल में रेकी की।

इसके बाद आरोपी शाम को फिर से हॉस्पिटल पहुंचा. हालांकि इस बार उसने बाइक एचएन इंटर कॉलेज के पास खड़ी की। आरोपी ने हॉस्पिटल में सबसे पहले डॉक्टर की एप्रेन की चोरी ताकि किसी को उस पर शक न हो। इसके बाद एप्रेन पहनकर अरुण पाठक डॉक्टर के रूम में घुसा और वहां से चोरी की। चोरी के बाद आरोपी ने एचएन इंटर कॉलेज के पास अपनी बाइक ली और घर पहुंच गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button