अपराधउत्तराखंडदुनियादेहरादूनपुलिस

Crime News: राजपुर के एक फ्लैट से आपत्तिजनक सामग्री बरामद, पांच गिरफ्तार

Crime News: काले रंग के बॉक्स मिला पदार्थ, खोलने पर उत्पन्न होता रेडिएशन का खतरा

 Crime News: देहरादून। थाना राजपुर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ब्रुक एंड वुडस सोसाइटी में स्थित श्वेताभ सुमन के फ्लैट जिसे उन्होने किराये पर दिया है उसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति आए हैं जो अपने साथ संभवत: कोई रेडियोएक्टिव पदार्थ व अन्य सामग्री लेकर आए हैं, जो डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात कर रहे हैं। सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर पुलिस टीम को मकान में 5 व्यक्ति मौजूद मिले जिनके पास से मौके से एक डिवाइस मिला।

साथ ही एक काले रंग का बॉक्स मिला जिसमें  व्यक्तियों ने रेडियो एक्टिव पावर आर्टिकल होना तथा उसे खोलने पर रेडिएशन का खतरा होने की बात बताई गई।

मौके पर मौजूद व्यक्तियों अपना नाम सुमित पाठक निवासी विजयनगर आगरा हाल फ्लैट 202 आधार अपार्टमेंट नगला बघेल दयाल बाग न्यू आगरा, तबरेज आलम निवासी रिढी ताजपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर, सरवर हुसैन निवासी मोहन गार्डन उत्तम नगर थाना रनौला नई दिल्ली, जैद अली निवासी बडोवाली मस्जिद थाना जहांगीराबाद भोपाल मध्य प्रदेश तथा अभिषेक जैन निवासी: टॉप रेजिडेन्सी नियर मित्तल कालेज थाना करोल भोपाल बताया। मौके पर बरामद डिवाइस के संबंध में आरोपियों के विरूद्ध थाना राजपुर पर मुकदमा दर्ज करते हुए सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

 Crime News: राशिद कहां से लाया डिवाइस, जांच शुरू

पूछताछ में आरोपी तबरेज आलम ने इस डिवाइस को 10 से 11 महीने पूर्व सहारनपुर निवासी अपने परिचित राशिद उर्फ समीर से खरीदने की बात बताई तथा आज आगरा निवासी सुमित पाठक से डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात करने देहरादून आने की बात बताई। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर दिल्ली तथा फरीदाबाद के कुछ अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है। मौके पर रेडिएशन फैलने की संभावना के चलते उपकरणों वाले कमरे को सील करते हुए मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया जिसने उपकरणों से डिवाइस की जांच करने पर उसमें रेडियो एक्टिव तत्व होने की संभावना जताई गई। जिस पर तत्काल अन्य संबंधित एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें इसकी सूचना दी गई।

 Crime News: भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर की टीम ने की जांच

डिवाइस के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस प्रकार की डिवाइसों का निर्माण मुबई स्थित भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में किया जाता है, जो मेडीकल फील्ड तथा बडी-बडी पाइप लाइनों में लीकेज चेक करने के काम आती हैं। जिस पर मेल के माध्यम से भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर को डिवाइस के संबंध में जानकारी दी गई, जिस पर नरोरा बुलंदशहर से नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन से की रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची,

ये भी पढ़ेंःhttps://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-news-chief-minister-reviewed-preparations-for-kavad-mela-2024/

जिनके द्वारा लगभग 3 से 4 घंटे तक डिवाइस का परीक्षण किया गया तथा परीक्षण के उपरांत टीम द्वारा प्रथम दृष्टया डिवाइस में रेडियो एक्टिव पदार्थ न होने परन्तु उसमें कुछ अन्य कैमिकल मौजूद होने पर डिवाइस को परीक्षण के लिए भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में भेजे जाने की बात बताई गयी,  जिसके संबंध में रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम से विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button