Crime News: देहरादून। एसटीएफ उत्तराखण्ड/साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन वर्क फ्रॉम होम के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के मोबाईल फोन पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दुबई में बैठे अंतरराष्ट्रीय साईबर गिरोह के संपर्क में रहकर उनके इशारे पर ठगी का काम भारत में करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बैंक खाते का एसएमएस एलर्ट नं मोबाइल हैंडसेट सहित 5 मोबाइल फोन, 5 क्रेडिट कार्ड, 9 एटीएम कार्ड व 2 आधार कार्ड बरामद हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती विहार नेहरु कॉलोनी निवासी पीड़ित द्वारा माह जून में साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें पीडित द्वारा बताया गया कि उसे टेलीग्राम एप्प के माध्यम से एक मैसेज आया था जिसमें उसे घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था
Crime News: घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया गया
और घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया गया। जिसके बाद वह ग्रुप सदस्यों के बताये अनुसार इलैक्ट्रोनिक उपकरणों की नामी कम्पनी के एक टेलीग्राम गुप में जुड गई। इस ग्रुप से उसे एक वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन कराकर एकाउण्ट बनवाया गया जहां वर्क फ्रॉम होम के नाम पर मिले टास्क को वेबसाईट में अपने एकाउंट में जाकर पूरा करना होता था शुरू में इसके माध्यम से उसे 40 टास्क पूरे करने का लक्ष्य दिया गया था। जैसे ही उनकी साईट में उसे प्रॉफिट के साथ 4175017.00 रूपये दिखा तो उसने कैश आउट करने का प्रयास किया तो उसमें एक अलर्ट मैसेज आया कि आपको 50 प्रतिशत सिक्योरिटी के तौर पर जमा करना होगा। जिस पर मेरे द्वारा टेलीग्राम पर मैसेज किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि आपको 50 प्रतिशत सिक्योरिटी के नाम पर जमा करना ही पड़ेगा तभी आप पैसा निकाल पाओगे।
Crime News: ऑनलाईन वर्क फ्राम होम से कम समय मे अच्छा लाभ कमाने का प्रलोभन
इनके द्वारा उसे उसके स्वयं का पैसा निकालने के लिए बार-बार और अधिक पैसा जमा करने को कहने पर शक होने पर उसे एहसास हुआ कि साईबर ठगों द्वारा स्वयं को नाम की कंपनी का अधिकारी/कर्मचारी बताकर उसे ऑनलाईन वर्क फ्राम होम से कम समय मे अच्छा लाभ कमाने का प्रलोभन देकर उसके साथ 21 लाख रुपये की साईबर ठगी की जा चुकी है। साईबर थाना पुलिस टीम द्वारा तकनीकी/डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर घटना से आरोपियेां को चिन्ह्ति करते हुए गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिशें दी, किन्तु आरोपी काफी शातिर किस्म के हैं जो पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से समय-समय पर अपनी लोकेशन बदलते रहते थे। साईबर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से तीन आरोपी प्रथम शौकीन, सुभाष शर्मा व मुकुल गोधारा को गिरफ्तार किया गया।