शुरू हुई उप चुनाव की मतगणना, तेज हुई प्रत्याशियों की धड़कनें
बाजपुर – बाजपुर स्थित केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उप चुनाव की मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे बाजपुर तहसील के सभागार में शुरूहो चुकी है। जिसको लेकर प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गई हैं। इधर मतगणना की तैयारियां प्रशासन ने पूर्ण कर ली हैं। आपको बता दें कि केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उप चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नौ पोलिंग बूथों पर 7525 मतदाताओं में से 5421 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। सभी प्रत्याशियों का परिणाम बैलट बॉक्स में बंद पड़ा है। प्रशासन ने बाजपुर तहसील के कक्ष में बनाए स्ट्रांग रूप में मत पेटियों को सुरक्षित रखा है। इसी के मद्धेनजर बीते कल यानि शुक्रवार को सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदान को लेकर गुणा-भाग करने में लगे रहे। बताते चलें कि मतदान करने के बाद भी मतदाता खुलकर विचार प्रकट करने में संकोच कर रहे हैं। नगर में कई स्थानों पर प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं। आखिर केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज यानि शनिवार को बाजपुर तहसील में मतगणना के बाद होगा। मामले में जानकारी देते हुए नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह ने बताया कि तहसील परिसर में शनिवार सुबह आठ बजे से नौ काउंटरों पर मतगणना कार्य शुरू कर दिया गया है।