कोरोना अपडेट : केंद्र सरकार से जल्द ही मिलेगी 91 हजार कोविशील्ड वैक्सीन, इतने लोगों ने नहीं लगवाया बूस्टर डोज
देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आहट को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। जिसको लेकर सरकार इस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित भी कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकडें में सामने आया है कि प्रदेश में अब तक 65 लाख लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराक तो ले ली है, लेकिन बूस्टर डोज नहीं लगवाया है। मामले में विशेषज्ञों की मानें तो उन्होंने बूस्टर डोज लगवाने से संक्रमण का प्रभाव कम घातक होने की संभावना जताई है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश की अनुमानित आबादी 1.21 करोड़ आंकी गई है। इसमें 12 वर्ष से अधिक आयु वालों की आबादी 89.35 लाख से अधिक है। जिन्हें कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया। हालाँकि, प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष 91.15 लाख लोगों को पहली और 87.23 लाख से अधिक को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है।
गौरतलब है कि बूस्टर डोज लगाने के लिए राज्य में कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। बताते चलें कि प्रदेश में कोवॉक्सिन की कमी नहीं है। और जल्द ही केंद्र सरकार से 91 हजार कोविशील्ड वैक्सीन मिलेगी। राज्य में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिसके बाद अब बूस्टर डोज लगाने के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।
डोज वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या
पहली डोज 91,15,331
दूसरी डोज 87,23,295
बूस्टर डोज 22,13,516
अब तक इतने प्रतिशत लोगों को लग चुके हैं बूस्टर डोज :-
जिला प्रतिशत में
उत्तरकाशी 47.1
चमोली 39.4
टिहरी 33.1
रुद्रप्रयाग 32.8
बागेश्वर 32.1
पौड़ी 29.4
नैनीताल 23.9
अल्मोड़ा 23.1
देहरादून 25.5
चंपावत 22.9
हरिद्वार 22.1
पिथौरागढ़ 20.7
यूएस नगर 18.0