प्रदेश में फिर दस्तक दे रहा है कोरोना : सीएम धामी ने की स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक
प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा बढने लगा है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की । इस बैठक में प्रदेश भर में बढते कोरोना वायरस की रोकथाम पर चर्चा हुई । कोविड के नए वैरिएंट को लेकर जल्द ही राज्य में गाइडलाइन्स भी जारी कर दी जाएगी ।
प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने राज्यभर के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल्स को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजने के लिए निर्देश दिए हैं । यानी राज्य के 13 जिले में जितने भी कोरोना संक्रमित हैं उनके सैंपल्स लिए जाएंगे ।
पड़ोसी मुल्क चीन में लगातार कोरोना के संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिसे देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने कमर कस ली है औऱ कोरोना संक्रमितों को चिन्हित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, इसी संदर्भ में सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक ली ।