उत्तराखंड में फिर डरा रहा है कोरोना : हरिद्वार जिला कारागार में एक साथ 70 कैदी कोरोना पॉजिटिव
देहरादून- उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वैक्सीनेशन के बाद भी रोज़ 200 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केसेज का मिलना हैरान करने वाली बात है | हालाँकि मृतकों की संख्या में कमी जरुर है लेकिन लोग बीमार हो रहे हैं | अब एक मामला हरिद्वार जिला कारागार से सामने आया है जहाँ एक साथ 70 कैदियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है |
दरअसल हाल ही में हरिद्वार जिला कारागार में हैपाटाइटिस के लिए सभी कैदियों के सैम्पल्स लिए गये थे जिसके साथ ही कोरोना सैम्पलिंग भी हुई और फिर रिपोर्ट आने के बाद 70 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है | अभी 300 सैम्पल्स की रिपोर्ट आणि अभी भी बाकी है ऐसे में अनुमान हैं की ये आंकड़ा 150 के पार पहुँच सकता है | हम सब भारत की जेलों की स्थिति से वाकिफ है जहाँ संख्या से अधिक कैदी हर एक बैरक में सजा काट रहे हैं और ऐसी स्थिति में कोरोना का फैलना जेल में हडकंप मचाने के लिए काफी है, हालाँकि जेल में बचाव सम्बन्धी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है |