300 पार पहुंचे कोरोना मामले, 03 की मौत
देहरादून – राज्य में एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। दुबारा से कोरोना के चिंताजनक मामले सामने आने लगे हैं, जिसके बाद स्वस्थ विभाग से लेकर आम आदमी कि चिंता बढ़ गई है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को राज्य भर में 346 केस आने के बाद बुधवार को पूरे राज्य में कोरोना के 309 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। साथ ही एक दिन में तीन संक्रमित मरीज़ों की मौत भी हुई, और एक्टिव केसों की संख्या भी राज्य में 1700 के पार पहुंच गई। स्वस्थ विभाग की माने तो देहरादून में सबसे ज़्यादा 162 केस 3 अगस्त को आए। इसके अलावा, 58 नैनीताल, 12 अल्मोड़ा, आठ बागेश्वर, तीन चमोली, पांच चंपावत, 17 हरिद्वार, 11 पौड़ी, चार पिथौरागढ़, 14 रुद्रप्रयाग, पांच टिहरी, 10 ऊधम सिंह नगर और 63 मरीज हरिद्वार जि़ले में मिले।