कोरोना मामलों ने पकड़ी रफतार, स्वास्थ्य सचिव प्रभारी डा. राजेश कुमार ने किए निर्देश जारी
देहरादून – राज्य में कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़े लोगों के साथ-साथ स्वस्थ विभाग की भी चिंता बढ़ा रहे हैं।
जिसके मद्धेनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। आपको बता दें कि प्रभारी स्वास्थ्य सचिव स्वास्थ्य डा. राजेश कुमार ने जिलाधिकारियों को जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बताते चले कि कोरोना जांच में पाजिटिव पाए गए सभी सैंपल अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश भी उन्होंने दिए। इसकी सूचना आइडीएसपी के अंतर्गत इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन प्लेटफार्म में इसकी प्रविष्टि भी करने को कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी जगह कोविड-19 या बुखार की क्लस्टरिंग मिलती है, तो वहां त्वरित जांच सुविधा उपलब्ध करा निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। और इसके साथ ही राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए अस्पतालों में आइसीयू, वेंटीलेटर, आक्सीजन बेड, आक्सीजन सिलिंडर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने और आक्सीजन प्लांट भी क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए हैं।