भारत में लगातार बढ़ रहे है कोरोना केस मरीजों की संख्या हुई 40 हजार पार
देहरादून- देश में कोरोना ने एक बार फिर लोगों को डरना शुरु कर दिया है ,नए केसों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 8,329 नए मामले दर्ज हुए हैं। आपको बता दें गुरुवार को मिले केसों के मुकाबले करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसी के साथ यह लगातार चौथा दिन है, जब देश में कोरोना के रोजाना मिलने वाले मामलों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। साथ ही भारत में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 40,370 पर पहुंच गई है। इसके चलते राहत की बात यह है कि पिछले एक दिन में कोरोना से सिर्फ 10 लोगों की मौत हुई है। यानी संक्रमण दर बढ़ने के बावजूद मृत्यु दर नहीं बढ़ी है। अगर अब तक देखा जाए तो देश में संक्रमण से जिन 10 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से पांच की केरल, दो की दिल्ली और एक-एक मरीज की मौत गुजरात, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में हुई।