सुरक्षित और नशा-मुक्त देवभूमि के लिए सहयोग संस्था ने शुरू किया “ड्रग फ्री देवभूमि अभियान”
राजधानी देहरादून में बढ़ते ड्रग के प्रकोप को रोकने के लिए सरदार भगवान सिंह विश्विद्यालय में "ड्रग फ्री देवभूमि अभियान" की शुरुआत हुई है।
राजधानी देहरादून में बढ़ते ड्रग के प्रकोप को रोकने के लिए सरदार भगवान सिंह विश्विद्यालय में “ड्रग फ्री देवभूमि अभियान” की शुरुआत हुई है। इस पहल के तहत, युवाओं के साथ म्यूजिक बैंड के माध्यम से सीधा संवाद करने और मानसिक विशेषज्ञों की मदद से नशे की समस्या से जूझ रहे युवाओं को सहायता प्रदान की जा रही है। इस अभियान के जरिए, युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
राजधानी देहरादून के युवाओं के बीच ड्रग के प्रकोप को रोकने के लिए सरदार भगवान सिंह विश्विद्यालय में “ड्रग फ्री देवभूमि अभियान” की शुरुआत की गई है। इस महत्वपूर्ण पहल को सहयोग संस्था द्वारा निर्देशित किया गया है। सहयोग संस्था की जनसंपर्क अधिकारी श्रुति नौटियाल ने बताया कि सहयोग संस्था विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर में जाकर म्यूजिक बैंड के माध्यम से युवाओं से सीधा संवाद करते है उसके उपरांत मानसिक विशेषज्ञों की मदद से नशे से पीड़ित युवाओं को नशे के चंगुल से छुड़ाने के लिए परामर्श एवं सहायता की जाती है।
उन्होंने कहा की आजकल ड्रग का प्रसार समाज को खतरे में डाल रहा है, लेकिन इसपर उतनी गंभीरता से बात नहीं हो रही है जितनी होनी चाहिए इसलिए सहयोग संस्था का उद्देश्य है कि ड्रग जैसे गंभीर मुद्दे को साहसी तरीके से प्राथमिकता देते हुए पीड़ितों की सहायता करें।
इस अभियान के अंतर्गत, आज भी प्रकृति बैंड ने भगवान सिंह विश्विद्यालय में युवाओं के बीच एक सांवादिक अभियान का हिस्सा बनकर युवाओं के मनोरंजन के साथ ही उनके साथ बात की। मैक्स अस्पताल देहरादून की मानसिक विशेषज्ञ डॉक्टर सलोनी गुप्ता ने युवाओं से उनकी नशे की लत से संबंधित समस्याओं और उनका सहयोग के माध्यम से समाधान पर विस्तृत चर्चा एवं संवाद किया । डॉक्टर सलोनी गुप्ता ने बताया कि ड्रग की लत से निपटा जा सकता है, लेकिन इसके लिए सही समय पर विशेषज्ञों की सलाह और परिवार और समाज का सहयोग भी आवश्यक है।
सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं ने डॉक्टर सलोनी गुप्ता के साथ ड्रग जैसी गंभीर समस्या पर खुलकर चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर ए. एस. उनियाल ने युवाओं से ड्रग से दूर रहने की अपील की और सरकार द्वारा चलाई जाने वाले “ड्रग फ्री देवभूमि अभियान” से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती ड्रग के नशे की लत से जागरुकता की बहुत आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा खुशी बवेजा ने किया। कार्यक्रम में प्रकृति बैंड की खुशी सिलस्वाल, डाक्टर रूपम राय,जतिन सबरवाल, आशीष थापा सहित सहयोग संस्था के प्रदीप देशवाल,ललित कुमार सहित सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय की एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी योगिता डोभाल सहित छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।