देश

President Of Bharat : G20 में राष्ट्रपति के रात्रिभोज निमंत्रण पत्र पर उपजा विवाद

 जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिए जाने वाले रात्रिभोज के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र में ‘President of India’ का नाम “President of Bharat” करने को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है । 

नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाले रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पत्र ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। निमंत्रण पत्र में, पारंपरिक “President of India” के बजाय “President of Bharat” लिखा गया है । एक अंतर्राष्ट्रीय मंच के निमंत्रण पत्र पर इस नए नामकरण को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। गौरतलब है की भारत पहली बार G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित सम्मानित विदेशी नेताओं को आना है ।

पहली बार, किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर “इंडिया” के स्थान पर “भारत” शब्द का आधिकारिक तौर पर उपयोग किया जा रहा है, जिसे प्रशंसा और आलोचना दोनों ही मिल रही है। इस बात के समर्थक कह रहे है कि “भारत” शब्द को भारतीय संविधान में भी मान्यता प्राप्त है। संविधान के अनुच्छेद 1 में स्पष्ट रूप से कहा गया है, “इंडिया, जो कि भारत है, राज्यों का एक संघ होगा।”

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जैसे भाजपा के कुछ नेताओं ने उत्साह के साथ इस बदलाव का स्वागत किया वही दूसरों ने इसके समय और मकसद पर सवाल उठाया है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस फैसले का समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम लंबे समय से लंबित था और औपनिवेशिक मानसिकता को दूर करने में सार्थक साबित होगा ।

हालाँकि, हर कोई इस बदलाव के पक्ष में नहीं है। विपक्षी नेताओं, विशेषकर नवगठित “I.N.D.I.A.” (इंडिया) गठबंधन से जुड़े नेताओं ने अपनी आपत्तियां दर्ज कीं है । राजद नेता मनोज झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कुछ क्रिकेटवाले,कुछ फिल्मवाले, कुछ पत्रकारटाइप मित्रगण इंडिया बनाम भारत के फ़िज़ूल के युग्मक में कूदा दिए गए हैं । “

वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया कि INDIA गठबंधन से ये लोग इतना बौखलाए हुए हैं कि देश का नाम तक बदल देंगे? अगर कल हमने अपने गठबंधन का नाम “भारत” रख लिया तो क्या “भारत” नाम भी बदल देंगे ?”

इंडिया का नाम भारत करने को लेकर पिछले कुछ समय से बहस जारी है । कुछ समय पहले ही सत्तारूढ़ भाजपा के वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर जोर देते हुए देश के नाम के रूप में “इंडिया” के बजाय “भारत” का उपयोग करने का प्रस्ताव रखा था ।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पत्र में ‘President of India’ का नाम “President of Bharat” किया जाना कितना तर्कसंगत है यह बहस का विषय हो सकता है लेकिन फिलहाल इस बदलाव ने निस्संदेह एक तीखी राजनीतिक बहस तो छेड़ ही दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button