माणा से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज

माणा (बदरीनाथ)। उत्तराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज हो गया है। आज देश के अंतिम गांव माणा से इस यात्रा की शुरुआत की गई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष विनोद कापड़ी, प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला समेत चमोली जिले के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। माणा पहुंचने से पहले कांग्रेस नेताओं ने बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।यात्रा के तहत प्रदेश कांग्रेस के नेता सभी जिलों में पहुंचेंगे। अलग-अलग चरणों में होने वाली इस यात्रा के जरिए कांग्रेस की रणनीति 2044 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने पक्ष में माहौल बनाने की है।

कांग्रेस ने यात्रा का पहला दिन 19 वर्षीय किशोरी अंकिता भंडारी को समर्पित किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि बदरीनाथ दर्शन के बाद यात्रा का पहला दिन अंकिता भंडारी को को समर्पित किया गया है। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच को लेकर धामी सरकार पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने इस हत्याकांड को लेकर धामी सरकार पर वीआईपी का नाम छुपाने और मामले को कमजोर करने का आरोप लगाया।माहरा ने कहा कि याक्षा कते दौरान यूकेएसएससी भर्ती घोटाला विधानसभा भर्ती घोटाला,, पुलिस और मुक्त विश्वविद्यालय भर्ती घोटाला समेत भ्रष्ट्चार के तमाम मामलों को लेकर जनसंवाद किया जाएगा। माहरा ने बताया कि यात्रा का पहला चरण आठ नवंबर को रुद्रप्रयाग में समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की शुरुआत टिहरी में श्री देव सुमन व स्वतंत्रता सेनानी गब्बर सिंह के गांव या मूर्ति स्थल से की जाएगी, इसके बाद तीसरे और चौथे चरण की यात्रा कुमाऊं मंडल में की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में गंगा आरती के साथ यात्रा का समापन होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button