उत्तराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ आज से : माणा से शुरू हुई पदयात्रा
7 नवंबर से यानी आज से उत्तराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो य़ात्रा का शुभारंभ हो गया है । बद्रीनाथ के पास स्थित चमोली के सीमांत ग्राम माणा से शुरू यात्रा 3 चरणों में संपन्न होगी । भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्री राहुल गांधी जी की ओर से उठाए जा रहे राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही स्थानीय मुद्दे जनता के समक्ष उठाएं जाएंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा की यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज के हर तबके को एकसूत्र में जोड़ना है, साथ ही उत्तराखंड में चल रहे विभिन्न प्रकार की घटनाओं के समर्थन में भारत जोडो यात्रा होगी । करण माहरा ने कहा की यात्रा का पहला दिन अंकिता भंडारी को समर्पित किया जाएगा, अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच से पहले शासन प्रशासन द्वारा सबूत मिटाने और अभी तक केस से जुड़े वीआईपी का नाम का खुलासा ना किए जाने जैसे विभिन्न प्रश्नों को जनता के बीच में उठाया जाएगा ।
माहरा ने बताया कि यात्रा का पहला चरण आठ नवंबर को रुद्रप्रयाग में समाप्त होगा। दूसरा चरण टिहरी में श्री देव सुमन व स्वतंत्रता सेनानी गब्बर सिंह के गांव या मूर्ति स्थल से शुरू किया जाएगा। तीसरे और चौथे चरण की यात्रा कुमाऊं मंडल में की जाएगी। हरिद्वार में गंगा आरती के साथ यात्रा का समापन होगा।
भारत जोड़ो यात्रा उत्तराखंड में प्रदेश प्रभारी श्री देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष श्री भुवन कापड़ी, विधायक श्री राजेंद्र भंडारी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता साथ होंगे ।