उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा ने भी कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस खास अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कार्यलय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपने राजनीती के अनुभव को व्यक्त करते हुए कहा कि ‘आज जब मैं कुछ चिजों को चिंतन-मनन करता हूं, तो मुझे लगता है कि जो चिजे मुझे बताई गई थी वह आधी अधूरी थी’।
माहरा ने कहा कि हरीश रावत कहते थे “की केन्द्र शासित प्रदेश पहले बनना चाहिए, जब हमारी सुविधाएं पूरी हो जाए, इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप्ट किया जाए हम लोग उस लायक बन जाए तब राज्य का र्निमाण करना चाहिए। और उस चीज को नासमझने का खामियाजा भूगतते हुए आज मैं पूरे राज्य को देख रहा हूं”। इस दौरान उन्होनें यह भी कहा कि अगर इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप्ट हो गया होता तो आज शायद पहाड़ की राजधानी पहाड़ में ही होती, और ये जो विधानसभा सत्र के लिये झगड़े हैं, ये भी नहीं होते।
दुख जताते हुए माहरा ने कहा कि नैतिक रूप से आज हमने पूंजी को खोया है। उत्तराखंड राज्य बनाने में सैकड़ों आंदोलनकारियों ने आपना योगदान दिया है। और हमें दुख है कि आज वो क्रातिकारी विर हमारे बिच नहीं है।