7 नवंबर से उत्तराखंड में भी कांग्रेस करेगी भारत जोड़ो यात्रा शुभारंभ
150 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा को अब 59 दिन हो चुके हैं वही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर अब कांग्रेस 7 नवंबर से उत्तराखंड में भी भारत जोड़ो यात्रा चलाएगी । इसी के मद्देनजर आज देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस गढ़वाल मंडल की बैठक की गई । देवेंद्र यादव ने बताया कि 14 से 19 नवंबर तक प्रदेश के प्रत्येक जिले में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी ।
उन्होने कहा उत्तराखंड देवों की भूमि है इसलिए धार्मिक स्थलों और उत्तराखंड राज्य आदोलनकारी शहीदों के जन्म स्थल की पवित्र मिट्टी और पवित्र नदियों का जल भरकर प्रदेश मुख्यालय मे लाया जाएगा जिस मिट्टी से अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा । प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि हम राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उत्तराखंड के कोने-कोने तक जाना चाहते है ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बैठक मे कांग्रेस के बड़े नेतों के शामिल ना होने का कारण भी बताया उन्होनें कहा की प्रीतम सिंह और हरीश रावत हिमाचल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं जबकि यशपाल आर्य पिथौरागढ़ में हैं ।