कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना : UKPSC पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर घेरा
उतराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा । गणेश गोदियाल ने बीते कल शुक्रवार को हुई राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक पर सवाल खड़े किए । उन्होने कैबिनेट बैठक को महज एक ढोंग बताया। उन्होने कहा की जोशीमठ में परिस्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है ।
उन्होने कहा की लोगों ने अपना आशियाना खो दिया और सरकार पीडितों को ₹5000 रुपये देकर मजाक कर रही है। उन्होंने कहा जोशीमठ में आपदा प्रभावितों को बद्रीनाथ की तर्ज पर मुआवजा दिया जाना चाहिए। जोशीमठ के लोग इसके लिए लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इस मामले में कोई भी संज्ञान नहीं ले रही है ।
गणेश गोदियाल ने UKPSC पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार नौकरिय़ों को बेचने का काम कर रही है। जिस प्रकार से पटवारी भर्ती का प्रशन पत्र UKPSC से लीक हुआ वह एक चिंता का विषय है और इससे पहले भी UKSSSC की भर्ती परीक्षाओं मे पेपर लीक हुआ या और भी भर्ती घोटाले देखे गये । उन सभी की व्यापक स्तर पर जांच करने की मांग की । उन्होने कहा की प्रदेश में लगातार हो रहे भर्ती घोटाले युवाओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है ।
गणेश गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी पुलकित के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है।