पेपर लीक मामले में हरीश रावत ने भाजपा को घेरा : कहा- पेपर लीक भाजपा की कमाई का नया जरिया
हाल ही में uksssc भर्ती घोटाले में एसटीएफ ने एक शख्स को पकड़ा था इसके बाद कई नए नाम सामने आ रहे हैं | युवाओं के मन में दुःख भी है और आक्रोश भी क्योंकि एक तो पहले ही रोजगार की कमी और ऊपर से भर्ती परीक्षाओं का लीक होना ! ऐसे में सरकार की नीतियों पर प्रश्न चिन्ह लग्न लाज़मी है | आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की उत्तराखंड में भर्तियों के साथ बंगाल की भाँति खेल हो रहा है सरकार भर्तियों में जमकर कट ले रही है |
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की सरकार भर्तियों के माध्यम से पैसा कमा रही है उन्होंने आरोप लगाया की सरकार राज्य लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समेत कई भर्ती बोर्ड्स को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दे रही है | उन्होंने मीडिया को बताया की जब उनकी सरकार थी तब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पर भी सवाल उठे थे और तब उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए अध्यक्ष को हटा दिया था |
घोटाले की हो सीबीआई जांच-
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा की उत्तराखंड में भाजपा सरकार आने के बाद से ही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है उन्होंने कहा की प्रदेश में भर्ती घोटालों की बहुत लम्बी लिस्ट हैं और इन घोटालों से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए |