कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर लगाए आरोप
आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहे। जिस के दौरान अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में करन माहरा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की जिस प्रकार सरकार ने रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा कर अपनी पीठ थपथपा रही है।
उसी प्रकार 24 घंटे के अंदर उस वीआईपी का नाम उजागर करें। जिस के लिए अंकिता भंडारी पर एक्स्ट्रा सर्विस का दबाव बनाया जा रहा था, कांग्रेस ने कहा बिना रजिस्ट्रेशन के जो रिसॉर्ट चल रहा था उसमें अंकिता की हत्या हुई है । साथ ही पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की उत्तराखंड पुलिस ने क्या चूड़ियां पहन रखी है जो अपराधी के पिता से हाथ मिला रहे हैं, क्या अपराधी के पिता से पुलिस महानिदेशक का हाथ मिलाना क्या ठीक है ?
वही गणेश गोदियाल ने कहा की सरकार अंकिता हत्या केस मे जिस प्रकार से काम कर रही है उस से ऐसा लगता है जैसे सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, साथ ही यह एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस है इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए । गोदियाल ने कहा आज हमारी बेटी की जान चली गई है मगर हम चाहते है की उस वीआईपी व्यक्ति का नाम सरकार और पुलिस जल्द से जल्द उजागर करें।
प्रेस वार्ता मे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, गरिमा दसौनी, मथुरा दत्त जोशी भी मझुद रहे ।