कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने की पत्रकार वार्ता , मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग
हरिद्वार रुड़की के सिविल लाइंस में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया पत्रकारों से वार्ता में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि भाजपा और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई, बेरोज़गारी और युवाओं की समस्या को छोड़ केवल विपक्ष के पीछे लगी है। जहाँ भी विपक्ष की सरकारें हैं ईडी और सीबीआई वहां पहुंच जा रही है।
सचिन गुप्ता ने कहा कि सरकार का काम देश को आगे बढ़ाने का होता है लेकिन भाजपा खुद को आगे बढ़ाने में लगी है। उत्तराखंड का भर्ती घोटाला और सड़क पर धक्के खा रहे बेरोजगार युवा इस बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को लूटने और आम आदमी को धोखा देने का काम किया है। भर्ती घोटाले में युवाओं से मोटी कमाई की गई। मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र समाप्त हो चुका है और अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विपक्ष को समाप्त करने के लिए जमकर जांच एजेंसियों के दुरूपयोग में जुटी है। हालात यह बने हैं कि जो भाजपा में है वह निर्दोष है और जो विपक्षी हैं वह सब दोषी हैं। उन्होंने भर्ती घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।
बाईट- सचिन गुप्ता प्रदेश महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी