उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग हादसे को आज तेरह दिन पूरे हो चुके हैं। इस हादसे में 41 श्रमिकों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। हालांकि मजदूरों को निकालने के लिए की जा रही ड्रिलिंग का काम अब अंतिम चरण में है।
आज कांग्रेस भवन में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर एक के बाद एक निशाने साधे है। प्रेस कान्फेस में सूर्यकांत धस्माना ने निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग के एस्केप पैसेज यानी इमरजेंसी एस्केप पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि एस्केप पैसेज यानी इमरजेंसी एस्केप जो बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में इस कैबिनेट सब कमेटी ने जो निर्णय लिया उसमें खास तौर पर एस्केप चैनल का जिक्र हैं। उन्होंने टनल घोटाले की भी बात कही है। उन्होंने 4.5 कि.मी. टनल में इमरजेंसी एस्केप की अपने द्वारा बात रखने का जिक्र किया। वहीं केंद्रीय सड़क मंत्रालय और मंत्री के भविष्य में ध्यान देने वाली बात पर वार किया।