अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने जताया विरोध, किया मौन धरना प्रदर्शन
आज देहरादून के गांधी पार्क में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक घंटे का मौन धरना प्रदर्शन किया। जिसके दौरान उन्होंने अंकिता हत्याकांड केस मे सीबीआई जांच की मांग की। प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिहं ऐरी और मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल भी शामिल रहे।
बता दे कि कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड में सरकार पर साक्ष्यों को मिटाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं कि अंकिता का बेड स्विमिंग पूल तक कैसे पहुंचा ? और वह कौन सा वीआईपी गेस्ट है जिसके लिए अंकिता को एक्स्ट्रा सर्विस के लिए कहा गया था?
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्या कहा ?
अंकिता के हत्यारों को सजा तभी मिल पाएगी जब साक्ष्य बचेंगे साक्ष्यों को नष्ट किया जा रहा है समय पर कार्रवाई नहीं की गई जिस वजह से हत्यारों को साक्ष्य नष्ट करने का समय मिला। गिरफ्तारी में देरी हुई, बॉडी को रिकवर करने में देरी हुई, और हरीश रावत ने कहा की बोलते साक्ष्यों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने क्या कहा ?
गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत जल्दबाजी में सबूत नष्ट किये गये है। कांग्रेस उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग कर रही है, जिसके लिए एक बेटी की बलि चढ़ा दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने क्या कहा ?
कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर सरकार पर हमलावर बनी हुई है और हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने क्या कहा ?
यहां पर बात एकता की नहीं है यहां पर बात न्याय की है हम चाहते हैं कि हमारी बेटी को न्याय मिले, उन्होंने कहा कि हम चुप नहीं बैठ सकते हैं सदन से लेकर सड़क तक हम इस मुद्दे को उठाएंगे ।
अंकिता हत्याकांड में जन भावनाएं आहत हुई है इसलिए आज पूरा प्रदेश सीबीआई जांच की मांग कर रहा है ।