उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

Dehradun में भेल चौक पर Congress पार्टी ने बीजेपी का पुतला फूंका

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज दोपहर के समय कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने भेल चौक पर बीजेपी का पुतला फूंका। कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके साथ ही भाजपा को चोर डकैतों की सरकार भी बताया।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड(Uttarakhand) की सत्ता में काबिज बीजेपी(BJP) सरकार पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी(Congress) ने जमकर निशाने साधे। इतना ही नहीं राजधानी देहरादून(Dehradun Congress)में आज दोपहर के समय कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने भेल चौक पर बीजेपी का पुतला भी फूंका। इस दौरान सभी सदस्यों में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिला। 

कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने लगाए नारे

उत्तरकाशी टनल हादसे पर सरकार की मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन की देरी की वजह से विपक्षी पार्टी ने जमकर निशाने साधे है। वहीं रिलायंस ज्वेल्स के शोरूम में दिनदहाड़े हुई डकैती को लेकर भी कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य में बनने वाली सभी सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट होना चाहिए । उन्होंने कहा की राज्य 90 के दशक में भी 2 भूकंप देख चुका है और मानसून के समय में बादल फटना यहां आम बात है।

राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर भी काँग्रेस ने धामी सरकार को आड़े हाथों लिया । काँग्रेस ने कहा की राज्य की स्थापना वाले दिन जब महामहिम राष्ट्रपति शहर में थी तो दिन दहाड़े प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी लूट हो जाती है और प्रदेश की पुलिस कुछ नहीं कर पाती। उन्होंने पूछा इतने महत्वपूर्ण दिन में इतनी बड़ी लूट होने के बाद भी सरकार की तरफ से अभी तक किसी के भी खिलाफ कोई कार्यवाही क्यूँ नहीं की गई । 

गौरतलब है कि उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना और देहरादून में हुई रिलायंस ज्वेल्स डकैती के बाद से प्रदेश की भाजपा सरकार बैकफुट पर है। विपक्ष भी इन मुद्दों को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है। अब देखना होगा की इस सबको लेकर सरकार का अगला कदम क्या होगा ?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button