उत्तराखंड: भर्ती घोटालों के विरोध में कांग्रेस ने किया सचिवालय कूच
भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर बेरोजगार युवा लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, इसी के चलते कांग्रेस ने आज धामी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया ।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं औऱ एनएसयूआई के छात्रों ने सचिवालय कूच किया ।इस दौरान पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग के माध्यम से प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही रोक लिया और कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया।
इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, बॉबी पंवार समेत तमाम बेरोजगार युवाओं पर मुकदमे लगाए गए हैं और बेरोजगार युवाओ को बेल नहीं दी जा रही है ।
करण माहरा ने कहा कि युवा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। सरकार ने उन्हें जबरन उन्हें जेल में डाला है और उन पर संगीन धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बिना शर्त सभी को रिहा करें । साथ ही उन्होने कहा की सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच होनी चाहिए ।
बता दें की बीती आठ फरवरी की रात को देहरादून में गांधी पार्क पर युवाओं पर हुए लाठी चार्ज के बाद से युवाओं में आक्रोश बढ़ गया जिसके बाद से युवा पिछले तीन दिन से शहीद स्मारक पर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे है। लेकिन बेरोजगार युवाओं पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है ।